कोरोना पाॅजिटिव आये मरीज होम आइसोलेशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन

रायपुर 21 अप्रेल/कोरोना पाॅजिटिव आये मरीज होम आइसोलेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते है। इसके लिए वे होम आइसोलेशन मैंनेजमेंट सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। इसका लिंक https://homeisolation.cgcovid19.in है।
होम आइसोलेशन का हेल्प लाइन नम्बर- 7566100283, 7566100284 और 7566100285 तथा 788010 0313, 7880100314 और 7880100315 है।
डॉक्टर की सलाह –
डॉक्टर मेमन ने कहा है कि कोरोना महामारी की अभी कोई निश्चित दवा नहीं है। लक्षणों के आधार पर कोरोना का इलाज हो रहा है। पचासों किस्म की दवाइयां आई हैं  और उसमें से कुछ गिनती की ही दवाइयां फायदेमंद साबित हुई है। इनका उपयोग आपको चिकित्सक की सलाह से ही करना है।
डॉक्टर मेनन ने बताया कि अगर आपको आशंका है या लक्षण है तो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आते तक आप अपने को पॉजिटिव मानकर ही चलिए। इसके लिए आप अपने आप को आइसोलेट रखें, अपने परिवार को संक्रमित होने से बचाइए, जब तक की आप की जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती है। आपसे जितने  लोगों का संपर्क हुआ है, उन्हें भी यह टेस्ट कराने की सलाह दीजिए।
 
सिटी स्कैन  कराने की दौड़ से बचना है 
टेस्ट करने में अभी भ्रांति फैली हुई है । एच आर सी टी  सी या सिटी स्कैन  कराने की दौड़ लगी है ,इससे बचना है। उससे कोई बहुत ज्यादा ट्रीटमेंट में बदलाव नहीं होता है। डॉक्टर को जब भर्ती पेशेंट में यह टेस्ट की जरूरत हो , तो वे ये टेस्ट कराते हैं। टेस्ट स्वयं से कराने की जरूरत नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति  जिनको सर्दी, खांसी , बुखार है और जिनको लग रहा है कि उन्हें कोरोना हो गया है या हो सकता है तो उनको टेस्ट कराना है।
 90 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन से स्वस्थ हो रहे हैं 
टेस्ट के पॉजिटिव आने के बाद आपको होम आइसोलेशन में रहना है। अभी 90 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन से स्वस्थ हो रहे हैं। आपको होम आइसोलेशन में अपना आक्सीजन सेचुरेशन 93 के ऊपर बनाए रखना है।
6 मिनट का वाकिंग टेस्ट करें 
इसी तरह आपको  6 मिनट का वाकिंग टेस्ट करना है। 6 मिनट वॉकिंग (पैदल घूमने) करने के बाद अगर आपका आक्सीजन सैचुरेशन 4 प्रतिशत के भीतर  कम  हो रहा है तो आप सेफ है, सुरक्षित है।  यह बदलाव अगर  4 प्रतिशत से ज्यादा  है तो आपको डॉक्टर की सलाह से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *