भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था : विष्णुदेव साय

सीएम बोले- कांग्रेस लबरा पार्टी कोई आरक्षण खत्म नहीं होगा

सरगुजा, जांजगीर और कोरबा संसदीय सीट की सभाओं में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लबरा पार्टी करार दिया। दोनों जगह सभाओं में उन्होंने भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते
हुए कहा कि कोयला, डीएमएफ, रेत, शराब सहित कई योजनाओं में घपला किया। सीएम ने कहा कि महिलाओं को एक- एक लाख रुपए देने के लिए कांग्रेस फॉर्म भरवा रही है, मगर जनता पहले ही समझ चुकी है कि यह नहीं मिलने वाला है।

 

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अंबिकापुर आएंगे। सीएम श्री साय ने फिर यह बात दोहराई कि किसी तरह का कोई आरक्षण खत्म नहीं किया जायेगा, सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस इसे खत्म किए जाने की अफवाह फैला रही है। सरगुजा में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज और जांजगीर में कमलेश जांगड़े की रैलियों में सीएम शामिल हुए। जबकि कोरबा के पाली तानाखार में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में सभा ली।

 

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन, डीएमएफ की राशि सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। इनको फिर से सबक सिखाना है, खाता खोलने भी नहीं देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *