अटल जी के निधन की सूचना से पूरा भारत शोक में डूबा, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल ने उन्हें दी विनम्र श्रद्धांजलि

रायपुर, 16 अगस्त 2018/ भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के आज नईदिल्ली में हुए निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित सभी मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने शोक प्रकट किया है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। श्रीमती पटेल ने शोक संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में स्वर्गीय श्री वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में देश को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाने में ऐतिहासिक योगदान दिया।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष पूरी दृढ़ता के साथ रखा। श्री वाजपेयी भारतीय राजनीति के पितामह थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सफल परमाणु परीक्षण भी करवाया। वे एक महान वक्ता और संवेदनशील कवि थे।
स्वर्गीय श्री वाजपेयी का व्यक्तित्व और कृतित्व इतना विशाल था कि पक्ष और विपक्ष सभी उनका आदर करते थे। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने स्वर्गीय श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और देशवासियों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
श्री वाजपेयी की हालत नाजुक होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उन्हें देखने नईदिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। देर शाम एम्स की ओर से जारी बुलेटिन में 5.05 बजे श्री वाजपेयी के निधन की सूचना दी गई। देखते ही देखते पूरा भारत शोक में डूब गया।
छत्तीसगढ़ सरकार के गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, पंचायत और ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, वाणिज्य और उद्योग तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, संस्कृति, पर्यटन और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, वन और विधि मंत्री श्री महेश गागड़ा, महिला और बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, श्रम तथा खेल मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने शोक प्रकट किया।