futuredसाहित्य

नींव हूँ बुनियाद हूं

नींव हूँ बुनियाद हूं
हां मैं ही विकास हूं।
बाग में उद्यान में
संसद के हर मुकाम में
श्रमित धरोहर हूँ।
हां मैं मजदूर हूं।

मेरे घर भगवान आये
उनको भोजन परोसा था।
था भरम मन का मेरे
सियासत का मौका था।

धुंआ मेरे अन्तस् में
गरल रोज पीता हूं।
जिस भवन को निर्माण किया
देख उसको रोता हूं।

असीम मुझमे संभावना
मुझसे ही नवनिर्माण है।
व्यापक मेरी मुफलिसी
दु:खों का विस्तार है।

विकास की इबारत मैंने लिखी
पर प्रकाश से बहुत दूर हूँ
हां मैं मजदूर हूं
हालत से मजबूर हूं।।

 

अविनाश तिवारी (अवि)
अमोरा
जांजगीर चाम्पा
8224043737

See also  भारत में बढ़ती जनसंख्या और नियंत्रण की आवश्यकता : विश्व जनसंख्या दिवस