ईथियोपिया के ज्वालामुखी के राख के बादल दिल्ली-NCR में, स्वास्थ्य को लेकर बढ़ी चिंता
ईथियोपिया के हायलि गुब्बी ज्वालामुखी के राख के बादल दिल्ली-NCR में पहुँच गए हैं। यह राख उच्च हवाओं के जरिए हजारों किलोमीटर दूर फैली। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इन बारीक कणों के संपर्क से आँखों, त्वचा और श्वसन तंत्र प्रभावित हो सकते हैं। नागरिकों को N95 मास्क पहनने और घर के अंदर रहने जैसी सावधानियाँ बरतने की सलाह दी गई है।
Read More