विश्व हृदय दिवस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बड़ी संख्या में लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रायपुर, 29 सितम्बर 2018/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व हृदय दिवस पर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, मुंगेली, गरियाबंद, दुर्ग, धमतरी तथा राजनांदगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लोगों ने बड़ी संख्या में स्क्रीनिंग, ई.सी.जी., कोलेस्टॉल तथा ईको जांच कराया।  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के निजी अस्पतालों के सहयोग से निःशुल्क ईको जांच मरीजों की आवश्यकता अनुसार करायी गई।

वर्तमान परिवेश में अनियमित जीवन शैली एवं अस्वस्थ खानपान और शारीरिक मेहनत की कमी की वजह से इंसान कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो रहा है। दिल की बीमारियों को इसके लिए ज्यादा खतरा माना जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना में प्रदेश में जन्म से 15 वर्ष तक की आयु के जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को हृदय रोग से मुक्ति दिलाने हेतु यह योजना प्रारंभ किया गया है।

प्रत्येक वर्ष लगभग 1000 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिसके तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हजारों बच्चों की जिंदगी बचाने में सरकार सफल रही है। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना में 8000 से अधिक बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।