नक्सलियों ने की जनपद सदस्य की हत्या

दंतेवाड़ा /27 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम पोटली मिर्चीपारा में बीती रात नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य व कांग्रेस के नेता रह चुके जोगा पोडियामी की हत्या कर दी। घटना के बाद से परिवार में जहां शोक की लहर छा गई, वहीं इलाके में दहशत देखी जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जहां परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 6 वर्ष पहले जन अदालत में माँ और पिता जोगा के सामने ही बेटे हरीश की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक जोगा पोडियामी विगत कई वर्षों से कांग्रेस में रहकर कार्य कर रहा था, इन्हीं कार्यों की वजह से वहां की जनता ने उसे जनपद सदस्य भी बनाया था, लेकिन क्षेत्र में लगातार लोगों को मतदान और अन्य कार्यों के लिए जागरूक किये जाने के कारण नक्सलियों के टारगेट में भी चल रहे थे।

शुक्रवार की रात को करीब 20 से अधिक नक्सली जोगा पोडियामी के घर पहुंचे, जहां से उसे घर के बाहर लाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर वहां से चले गए। मृतक का घर पोटाली कैम्प से महज 500 मीटर की दूरी बताई जा रही है, इसके अलावा सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव के साथ ही अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने उन्हें इन सब से दूरी बनाए रखने की बात कही थी।