सक्ती के ग्राम जेठा में मोदी की सभा
सक्ती/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आने पर कहा कि तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में है। गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस के लोग अपनी तिजोरी भरते रहे।
श्री मोदी ने सक्ती के ग्राम जेठा में सभा में भूपेश सरकार को भी निशाने पर लिया, और कहा कि पिछले सरकार ने मेरे एक भी काम पूरे नहीं करने दिए। अब विष्णुदेव साय की सरकार आ गई है, तेजी से काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ही मोदी का परिवार है। उन्होंने कहा कि गरीबी कल्याण के लिए हमारी नीति सही है और हमारी नीयत भी सही है।
उन्होंने मंच पर बैठे रामनामी संप्रदाय के आचार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि संप्रदाय के आचार्यों का उन्हें आशीर्वाद मिला है। रामनामी संप्रदाय के आचार्यों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कब होगा।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे कि मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हमने तारीख और समय भी बताया। आमंत्रित भी किया मगर कांग्रेस के नेताओं ने अहंकार में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 साल से गरीबी हटाओ का नारा देकर राज करती रही और कांग्रेस के नेता अपनी तिजौरी भरते रहे। हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
पीएम ने कहा कि गरीबी कल्याण के लिए हमारी नीति सही है और हमारी नीयत भी सही है। हमारा दस साल का ट्रेक रिकॉर्ड है जो कहते हैं उसे करते हैं। हम हर चुनौती को चुनौती देते हैं और उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेजी से काम हो रहे हैं। दो साल का बकाया बोनस दिया गया। 45 हजार करोड़ रुपये धान के किसानों को भुगतान किया गया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेती में लागत कम होने वाली है। ड्रोन के माध्यम से आधुनिक खेती में लागत कम होगी। पीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू किया है जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे माताओं बहनों को सीधी मदद पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि देश के 3 करोड़ दीदीयों को लखपति बनाने का लक्ष्य है।
मोदी ने कहा कि जांजगीर जिले में भी तीन लाख महिलाओं को उज्जवला गैस के कनेक्शन दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा अंबेडकर को संविधान को नकराने का काम कर रही है। गोवा में जो हो रहा है, वह उदाहरण है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण न खत्म होगा न ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ऐलान करेगी कि वे संविधान में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के आरक्षण को कम करके इसे मुसलमानों को नहीं बांटेगी?