futuredछत्तीसगढ

अमित शाह के एडिटेड वीडियो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरबा के कोतवाली थाने मे शिकायत दर्ज कराई

रायपुर, 29 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस द्वारा ऐसे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि अपनी बुरी हार सामने देखकर कांग्रेस अब कोई भी स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के
लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है।

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी देना चाहता हूं कि आदिवासियों-पिछड़ों- दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।

See also  छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग में वर्षों बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

श्री साय ने लिखा कि कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है लेकिन आदिवासियों और
अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।

इस कूटरचित वीडियो को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी, तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं पर प्रकरण दर्ज कारवाई करने की मांग की है। शिकायत करने लिए मंत्री केदार कश्यप एवं लखन लाल देवांगन भी थाने में उपस्थित थे।