\

छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन व सुरता सम्मान समारोह का होगा आयोजन

बागबाहरा- आगामी 25 दिसंबर 2021 को बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम सुरता सम्मान समारोह व साहित्यिक सम्मेलन छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य साहित्यकार व छःत्तीसगढ़ी गजल के जनक स्व.मेहतर राम साहू गुरुजी खोपली बागबाहरा की स्मृति में गुरुद्वारा हाल बागबाहरा में अपरान्ह 12 आयोजित है।

ज्ञातव्य हो यह आयोजन साहित्य-कला और संस्कृति के उत्थान और नए कलमकारों को प्रोत्साहित करने के उद्द्देश्य से की जाती है ,यह आयोजन का लगातार 11 वाँ वर्ष है। उक्त आयोजन में प्रदेश भर के साहित्यकार शिरकत कर काव्यपाठ करते हैं व स्व मेहतर राम साहू जी के व्यक्तित्व – कृतित्व से परिचित होते है।

हर वर्ष स्व मेहतर राम जी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दिवंगत साहित्यकार ,भाषाविद और समाजसेवियों के नाम से लगातार प्रदेश भर के साहित्यकारों को सम्मान प्रदान किया जाता है।

जिसके अंतर्गत सुरता सम्मान 2021, स्व मेहतर राम साहू सम्मान प्रवीण प्रवाह पिथौरा, डॉ नारायण लाल परमार सम्मान ललित शर्मा अभनपुर, डॉ प्रभंजन शास्त्री सम्मान लोकनाथ साहू बालोद, स्व हरिकृष्ण श्रीवास्तव सम्मान लखन साहू मोखला राजनांदगांव, स्व बी बी दुबे सम्मान सुश्री शुभांगी ठाकुर बागबाहरा (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), स्व भिखारी चरण दास सम्मान जितेंद्र वर्मा खैरझिटिया कोरबा, स्व पी एल कोरी सम्मान सुमन शर्मा बाजपेयी रायपुर, स्व शांता देवी सम्मान इंद्राणी साहू भाटापारा को प्रदान किया जाना है।

उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बिहारी लाल साहू जी रायगढ़ , रामेश्वर शर्मा जी रायपुर , स्वराज करुण जी पिथौरा, अशोक शर्मा जी महासमुंद, डॉ रजत कृष्ण जी बागबाहरा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों के साहित्यकार उपस्थित रहकर काव्य पाठ करेंगे।

स्व: मेहतर राम साहू सृजन संस्थान के सचिव डॉ विकास अग्रवाल और संस्था अध्यक्ष धनराज साहू ने क्षेत्र के सभी साहित्यकार और साहित्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि उक्त आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनानें में सहयोग प्रदान करेंगे।