साहित्यकार मेहतर राम साहू की पुण्यतिथि में सुरता सम्मान समारोह और साहित्य सम्मेलन सम्पन्न

छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त दिवंगत साहित्यकार मेहतर राम साहू की पुण्यतिथि में सुरता सम्मान समारोह और साहित्य सम्मेलन का गरिमामयी आयोजन 25 दिसंबर शनिवार को बागबाहरा में सम्पन्न हुआ।

साहित्य ,कला और संस्कृति के संवर्धन और नव कलमकारों को दिवंगत साहित्यकारों के नाम से सम्मान किये जाने का यह शानदार 11 वाँ वर्ष था। स्व.मेहतर राम साहू की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के ख्यातिनाम साहित्यकार डॉ बिहारी लाल साहू रायगढ़ मुख्य अतिथि थे। विशेष अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गीतकार रामेश्वर शर्मा जी रायपुर, प्रसिद्ध व्यंगकार स्वराज्य करुण पिथौरा, प्रसिद्ध गजलकार अशोक शर्मा महासमुंद एवं देश की प्रतिष्ठित पत्रिका सर्वनाम के संपादक रजत कृष्ण उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र में पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति के कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तदुपरांत कार्यक्रम के उद्देश्यानुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सशक्त साहित्यिक हस्ताक्षरों को दिवंगत साहित्यकारों के नाम से सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मान की कड़ी में दिवंगत साहित्यकारों और सम्मानित साहित्यकारों का व्यक्तित्व कृतित्व का पठन किया गया। जिसमें सुरता सम्मान 2021 में स्व मेहतर राम साहू सम्मान प्रवीण प्रवाह पिथौरा को उनके उल्लेखनीय साहित्य सेवा और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत फ़िल्म भूलन द मेज के टाइटल सॉंग के लिए दिया गया ।

इसी भाँति छत्तीसगढ़ के साहित्य सितारे डॉ नारायण लाल परमार सम्मान अभनपुर के निवासी व दक्षिण कोसल टुडे के संपादक ललित शर्मा को प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ी में रामायण लिखने और अन्य सभी विधाओं के सशक्त हस्ताक्षर डॉ प्रभंजन शास्त्री सम्मान लोकनाथ साहू बालोद को, पूर्व प्राचार्य और संस्कृति कर्मी प्रसिद्ध व्यंग्यकार स्व हरिकृष्ण श्रीवास्तव रसिक सम्मान लखन लाल साहू मोखला राजनांदगांव को, सुप्रसिद्ध भाषाविद स्व.बी. बी दुबे सम्मान सुश्री शुभांगी ठाकुर को पत्रकारिता के लिए, प्रसिद्ध खेल शिक्षक स्व बी.सी.दास सम्मान जितेंद्र वर्मा खैरझिटिया कोरबा को,बागबाहरा के प्रसिद्ध गजलकार भजन लेखक पी एल कोरी सम्मान श्रीमती सुमन शर्मा बाजपेयी रायपुर व स्व शांता देवी सेन सम्मान छंद साधिका श्रीमती इंद्राणी साहू भाटापारा को प्रदान किया गया।

संपूर्ण छत्तीसगढ़ से पधारे अतिथियो द्वारा स्व.मेहतर राम साहू की साहित्यिक यात्रा और योगदान के ऊपर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही आगंतुक कवियों द्वारा शानदार काव्य पाठ कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया गया।

उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से अन्यान्य जिले भर से साहित्यकार उपस्थित रहे जिसमें वीरेंद्र सरल मगरलोड, ईश्वर साहू साजा, अजय अमृतांशु भाटापारा, मनीराम मितान, घनश्याम कुर्रे, रिखी राम धुर्वे, रामकुमार साहू, मिनेश साहू, कुलेश्वर दास कबीर धाम गंडई, श्रवण साहू, वीरेंद्र साहू, पुरषोत्तम चक्रधारी, प्रदीप कुँवरदादा, हीरा लाल साहू, कमलेश कौशिक, खोवा लाल बिसेन, शीतल ध्रुव राजिम-पांडुका, बंटी छत्तीसगढिहा, उत्तरा कुमार पिथौरा, बी आर साहू,जगत भूमिल,सुरेंद्र अग्निहोत्री , श्लेष चंद्राकर , श्रीमती द्रोपती सरसिज , सुजाता साहू, जितेश्वरी साहू, मनोज यादव, पुलस्त्य साहू, सिद्धू, अजय शेखर नेताम, जय राम पटेल, जी एल साहू महासमुंद, डोलामणि साहू, गणेश देवदास, धनी रामनन्द, नर्मदा दीवान पिथौरा आदि ने कविता पाठ किया।

कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मानिकपुरी व रूपेश्वर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर के वरिष्ठ सी पी तिवारी , अविनेश कोशे , पोखराज साहू,जीतराम साहू, गिरीश श्रीवास्तव, उल्लास दास , सालिक राम साहू, राजेश सोनी ,लक्ष्मी सोनी , राजेश चंद्राकर , ध्रुवंशी जी उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने स्व मेहतर राम सृजन संस्थान के हबीब खान समर, डॉ विकास अग्रवाल, रामशरण साहू, अजय अटपटू, अनुराग द्विवेदी, डिगेश्वर अलकरहा, केतन साहू, लोकेश दीवान, सपन डहरवाल, सुनील कोरी, डिमान सेन, बालेश साहू, प्रेम साहू, मिलन साहू, शेखर साहू, निरंकार चंद्राकर, पवन चंद्राकर, पुरणेंद्र चंद्राकर का योगदान रहा । संस्था के अध्यक्ष धनराज साहू द्वारा सभी आगंतुक अतिथियो व साहित्यकारों के साथ उपस्थित श्रोताओं का आभार प्रकट किया गया।