घुमक्कड़ों के लिए रायपुर-जगदलपुर की दूरी चालिस मिनट में सिमटी, घरेलू विमान सेवा प्रारंभ।
बस्तर के नागरिकों एवं पर्यटकों के लिए अब बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर की दूरी चालिस मिनट में सिमट गई है। इस दूरी को कम करने में कई दशक लग गए। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य की प्रथम घरेलू सेवा का उपहार दिया।
उन्होंने केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ परियोजना के तहत आम जनता को कम कीमत पर हवाई यातायात की सुविधा देने के लिए जगदलपुर-रायपुर-विशाखापट्नम के बीच यात्री विमान सेवा का शुभारंभ करते हुए जगदलपुर विमानतल का भी लोकार्पण किया।
इस सेवा के अंतर्गत एयर उड़ीसा के 19 सीटों वाले विमान से यात्री सिर्फ 1670 रूपए के टिकट पर रायपुर से जगदलपुर केवल 40 मिनट में पहुंच सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्माण के बाद पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल और बस्तर अंचल को विकास की दृष्टि से सर्वोच्च प्राथमिकता देने की राज्य और केन्द्र की नीति के तहत यह यात्री विमान सेवा शुरू हुई है।
इसकी पहली उड़ान में आदिवासी बहुल बस्तर अंचल के समाज की अंतिम पंक्ति के अनेक लोगों को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर जगदलपुर से रायपुर तक 300 किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा का अवसर मिला तथा बस्तर संभाग के अबूझमाड़ (जिला-नारायणपुर) के ग्राम टाहकाडोंड निवासी श्री लालूराम मंडावी प्रथम यात्री बनें।
उनके साथ बस्तर संभाग के ही ग्राम गारंगा की नेत्रहीन छात्रा सुश्री गुरूवारी, ग्राम आसना की तेन्दूपत्ता मजदूर सुश्री हरावती, प्रयास आवासीय विद्यालय की पढ़ाई के बाद आईआईटी क्वालीफाई श्री राहुल कवाची, एनआईआईटी क्वालीफाइड ग्राम हाटकचोरा की सुश्री इंदुनेताम और ग्राम पंचायत बालीकोंटा की सरपंच तायमनी कश्यप भी शामिल थीं।
जगदलपुर के नवनिर्मित विमानतल पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप और स्थानीय विधायक श्री संतोष बाफना तथा अन्य अनेक जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में जगदलपुर से रायपुर के लिए घरेलू यात्री विमान सेवा के विमान का पानी की बौछारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया और पहली उड़ान को रायपुर के लिए शुभकामनाओं सहित बिदाई दी गई।