नवा रायपुर में राज्योत्सव शुरू होने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए कौन-से रास्ते होंगे बंद और खुले
ट्रैफिक एडवाइजरी : राज्योत्सव मेला में वीआईपी और पी-02, पी-03 पासधारकों के लिए पार्किंग मार्ग निर्धारित
राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले राज्योत्सव मेला के दौरान वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष मार्ग तय किए हैं। वीआईपी एवं पी-02, पी-03 पासधारक अधिकारी केवल निर्धारित रूटों से ही अपने पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे।
पी-02 पासधारक अधिकारियों एवं वीआईपी के लिए मार्ग
देवेन्द्र नगर और शहर क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक
देवेन्द्र नगर की दिशा से आने वाले वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज से होते हुए नवा रायपुर एयरपोर्ट तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, खूबचंद बघेल चौक, सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक, राज्योत्सव तिराहा और मुक्तांगन तिराहा से दाहिनी ओर मुड़ेंगे। इसके बाद वाहन परषट्टी चौक से दाहिने मुड़ते हुए निमोरा प्रशासनिक एकेडमी के सामने नहर पुलिया पार कर बाईं ओर मुड़कर राज्योत्सव मेला परिसर के कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने स्थित पी-02 पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे।
पचपेड़ी नाका एवं एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन चालक
इस दिशा से आने वाले वाहन बोरियाकला चौक से होकर माना टर्निंग, एनएच-30, भठगांव ओवरब्रिज, निमोरा ओवरब्रिज और परषट्टी ओवरब्रिज से आगे बढ़ेंगे। ओवरब्रिज के नीचे से बाएं मुड़कर ग्राम परषट्टी मोड़ से बाईं दिशा में होकर निमोरा प्रशासनिक एकेडमी के सामने पहुंचेंगे। वहां से दाहिनी ओर मुड़कर नहर पुलिया पार करते हुए बाईं दिशा में स्थित कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने पी-02 पार्किंग में वाहन पार्क किए जाएंगे।
पी-03 पासधारक अधिकारियों एवं वीआईपी के लिए मार्ग
सेरीखेड़ी ब्रिज से आने वाले वाहन नवा रायपुर एयरपोर्ट तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, छोटा गोल चौक, कयाबांधा तिराहा और सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक से होते हुए राज्योत्सव टर्निंग तक पहुंचेंगे। वहां से रेलवे अंडरब्रिज पार कर बाएं मुड़ें और राज्योत्सव स्थल के गेट क्रमांक 03 से प्रवेश कर पी-03 पार्किंग क्षेत्र में वाहन पार्क करें।
 ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे केवल निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और अनावश्यक जाम की स्थिति से बचें। आयोजन स्थल के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके।


 
							 
							