जानिए कौन से राज्यों पर भयंकर तूफ़ान एवं वर्षा का खतरा मंडरा रहा है।

भयंकर आंधी तूफ़ान से बुधवार की रात को काफ़ी जन धन की हानि हुई है। जिसमें सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई एवं सम्पत्ति को भी भयंकर नुकसान पहुंचा है। अभी यह खतरा टला नहीं है इसलिए पर्यटकों एवं घुमक्कड़ों को मौसम विभाग की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए भ्रमण कार्यक्रम बनाना चाहिए।


नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने मौसम विभाग के हवाले से आने वाले 5 दिनों तक खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड सहित देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में भी तूफान की आशंका जताई गई है। इसलिए नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

इस समय चार धाम की यात्रा पर काफ़ी लोग जाते हैं तथा उत्तराखंड के पहाड़ों में काफ़ी पर्यटक एवं दर्शनार्थी एकत्रित हो जाते हैं। केदारनाथ के गत डिजास्टर को देखते हुए इस चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए तथा उचित सुरक्षा का उपाय करना चाहिए।

मौसम विभाग ने भयभीत करने वाले चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 5 से लेकर 7 मई के बीच भयानक तूफ़ान एवं तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है। इसके पश्चात भी 9 मई तक खतरा बने रहने की संभावना है। वैसे मौसम विभाग समय समय अलर्ट जारी करते रहता है।

पर्यटकों घर से निकलते हुए विशेषकर मौसम की सूचनाओं का ध्यान रखना चाहिए तथा मोबाईल से मौसम पर नजर रखी जा सकती है, मौसम विभाग मौसम खराब होने के स्थाल की सूचना चार घंटे पहले सटीकता से कर सकता है। इसलिए मौसम की भविष्यवाणी पर सतत नजर रखें।