सावन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े
रायपुर | भगवान शिव के प्रिय पवित्र सावन माह में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला दुर्ग द्वारा भिलाई के चौहान इंपिरियल में आयोजित “सावन उत्सव मेला” में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई |
इस अवसर पर मंत्री राजवाड़े ने कहा कि आप सभी इस सावन के पावन माह में भगवान भोलेनाथ का पूजन करें और छत्तीसगढ़ के पहले तिहार हरेली को भी धूमधाम से मनाएं | विष्णु के सुशासन में हमारी सरकार लगातार महिलाओं के लिए कार्य कर रही है जिसमें “महतारी वंदन योजना” के साथ हाल ही में स्वयं सहायता समूह की बहनों के लिए हर जिले में “महतारी सदन” बनाने का निर्णय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने लिया है |
लगातार कुपोषण को कम करने के लिए मां और बच्चे दोनों को पौष्टिक आहार देने का काम हमारी सरकार लगातार कर रही है | अंत में भगवान शिव से कामना करती हूं कि इस सावन महीने में आप सभी के जीवन में खुशियां भर दें और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे |
इस अवसर पर विशेष रूप से दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी, दुर्ग विधायक श्री गजेंद्र यादव जी, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर जी, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोरसेवाड़ा जी सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे |