महासमुंद क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद रूपकुमारी चौधरी के सम्मान में दो किलोमीटर लम्बा स्वागत जुलूस
पिथौरा 12 जून 2024 (न्यूज एक्सप्रेस) / लोकसभा के लिए महासमुंद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रथम निर्वाचित महिला सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी के पिथौरा आगमन पर आज उनके सम्मान में लगभग दो किलोमीटर लम्बा स्वागत जुलूस निकाला गया। इस दौरान उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत जुलूस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
यह स्वागत जुलूस लहरौद चौक से लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस होते हुए बस स्टैंड के पास गुरुद्वारा तक निकाला गया। श्रीमती चौधरी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और आशीर्वाद ग्रहण किया। रास्ते में श्रीमती चौधरी ने हनुमान मन्दिर और थानेश्वर महादेव मंदिर के भी दर्शन किए। स्थानीय बार चौक में आयोजित स्वागत सभा मे उन्होंने लोकसभा के लिए महासमुंद जिले और लोकसभा क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व का मौका देने के लिए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा सहित संगठन के सभी प्रमुख नेताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि वे आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। नवनिर्वाचित महिला सांसद के स्वागत कार्यक्रम में बसना क्षेत्र के विधायक सम्पत अग्रवाल, जिला पंचायत महासमुंद की अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, नगर पंचायत पिथौरा के पूर्व अध्यक्ष देवेश निषाद, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन-जाति मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मन्नू ठाकुर, पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनमोहन जैन और भाजपा के पिथौरा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल सहित पार्टी के विभिन्न आनुषंगिक संगठनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी और सदस्य तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद का आत्मीय स्वागत किया। नवनिर्वाचित महिला सांसद श्रीमती चौधरी को कलार (डड़सेना) समाज ने श्रीफल से, अघरिया समाज ने केले के फलों से और सिख समाज ने लड्डुओं से तौल कर बधाई और शुभकामनाएँ दी।