डॉ.पीसी लाल यादव भोपाल में आंचलिक भाषा सम्मान से होंगे अलंकृत

भोपाल. इस वर्ष का राष्टीय दुष्यंत अलंकरण मुरादाबाद निवासी देश के प्रसिद्ध नवगीतकार श्री माहेश्वर तिवारी को दिया जाएगा.
यह घोषणा आज संग्रहालय के संरक्षक श्री मनोज सिंह मीक एवं श्री अशोक निर्मल ने की.

यह जानकारी देते हुए संग्रहालय निदेशक राजुरकर राज ने बताया कि दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय द्वारा आज वार्षिक अलंकरणों की घोषणा की गई. दुष्यंत अलंकरण के साथ ही सुदीर्घ साधना सम्मान से भोपाल के श्री यतीन्द्रनाथ राही और आंचलिक भाषा सम्मान से छत्तीसगढ़ के श्री पीसीलाल यादव अलंकृत होंगे.

संग्रहालय द्वारा प्रतिवर्ष संग्रहालय के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति में भी सम्मान दिए जाते है. इस वर्ष कमलेश्वर सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण पयोधि को, डॉ कन्हैयालाल नंदन सम्मान बाल साहित्यकार ऊषा जायसवाल को, बालकवि बैरागी सम्मान वरिष्ठ कवि मनोहर पटेरिया मधुर को, विट्ठल भाई पटेल सम्मान पत्रकार और समाजसेवी राजेश गाबा प्रिंस को, डॉ आर एस तिवारी सम्मान शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा (आई ए एस) को, राजेन्द्र जोशी सम्मान माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के संजीव गुप्ता को, डॉ सुषमा तिवारी सम्मान कवयित्री डॉ मीनू पाण्डेय ‘नयन’ को, डॉ बाबूराव गुजरे सम्मान लघुकथा केन्द्र की कान्ता राय को,अखिलेश जैन सम्मान सेन्ट्रल बैंक के संजय लाम्बा को, डॉ विजय शिरढोणकर सम्मान ‘समागम’ पत्रिका के संपादक मनोज कुमार को एवं बृजभूषण शर्मा सम्मान लेखिका और समाजसेविका जया आर्य को दिया जायेगा.

राजुरकर राज ने बताया कि स्मृति सम्मान समारोह नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा और राष्ट्रीय अलंकरण समारोह ‘प्रणाम 2021’ संग्रहालय के स्थापना दिवस 30 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा.