futuredछत्तीसगढ

गश्त के दौरान IED विस्फोट, CAF का बहादुर जवान शहीद

बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 21 अप्रैल 2025 –छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को माओवादियों द्वारा बिछाए गए एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) का एक जवान शहीद हो गया। यह घटना तब हुई जब CAF की एक टीम सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा हेतु इलाके में गश्त कर रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट टयनार और फर्सेगढ़ गांवों के बीच उस स्थान पर हुआ जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। CAF की 19वीं बटालियन के जवान माने जाने वाले 26 वर्षीय सिपाही मनोज पुजारी गश्त के दौरान अनजाने में एक आईईडी पर पैर रख बैठे, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और वे मौके पर ही शहीद हो गए।

बीजापुर सहित बस्तर क्षेत्र के भीतरी इलाकों में माओवादी अकसर ऐसे विस्फोटक उपकरण जंगलों और कच्ची सड़कों पर बिछाते हैं ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। दुर्भाग्यवश, कई बार आम नागरिक भी इन घातक जालों का शिकार बन जाते हैं।

See also  छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल डॉ. शेखर दत्त का 80 वर्ष की आयु में निधन

ALSO READ:न्यायपालिका पर ‘हस्तक्षेप’ के आरोपों के बीच सुप्रीम कोर्ट में मुर्शिदाबाद हिंसा पर याचिका पर सुनवाई


इसी महीने 9 अप्रैल को भी बीजापुर में एक CRPF जवान एक अन्य आईईडी विस्फोट में घायल हुआ था। वहीं 4 अप्रैल को नारायणपुर जिले में एक 25 वर्षीय युवक की जान गई थी और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था। इसके पहले, 30 मार्च को बीजापुर में एक 40 वर्षीय आदिवासी महिला की जान इसी प्रकार के विस्फोट में चली गई थी।

प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। माओवादियों की इस तरह की हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों की मौजूदगी लगातार बढ़ाई जा रही है।

शहीद सिपाही मनोज पुजारी की शहादत पर शासन, प्रशासन और आम नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : उत्तर प्रदेश की खबरे

ALSO READ : राजस्थान की खबरें

ALSO READ : उत्तराखंड की खबरें

See also  राज्य सरकार के कर्मचारियों को अब शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश की मिली अनुमति

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख