मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बस्तर प्रवास: नई सुविधाओं का लोकार्पण
रायपुर, 01 अगस्त 2024 – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। उनके साथ वन मंत्री श्री केदार कश्यप और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने किया नए कार्यालयों और थानों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर के नवीन राजस्व कार्यालय परिसर में 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालयों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही लोहण्डीगुड़ा और बुरगुम में 250 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए थानों का भी उद्घाटन किया। इन कार्यालयों और थानों के खुलने से जगदलपुर, तोकापाल, और लोहण्डीगुड़ा के लाखों लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार होगा।
नवीन तहसील कार्यालय का जीर्णोद्धार और हेरिटेज ग्राउंड का विकास
श्री विष्णुदेव साय ने राजस्व कार्यालय परिसर में 66.49 लाख रुपये की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार कार्य का भी लोकार्पण किया। इस कार्यालय में जगदलपुर और नजूल न्यायालयों के साथ-साथ फ्रेजरपुर, कुरुंदी, और मार्केल के न्यायालय नायब तहसीलदार भी बनाए गए हैं। पुराने तहसील भवन को बस्तर दशहरा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं और उनके सेवादारों के ठहरने के लिए हेरिटेज ग्राउंड के रूप में विकसित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र और अन्नपूर्णा रसोईघर का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने महारानी जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया, जिससे मरीज़ों को सस्ती जेनेरिक दवाइयां मिल सकेंगी। इसके साथ ही, जिला अस्पताल परिसर में डीएमएफटी मद के तहत 1 करोड़ 72 लाख 76 हजार रुपये की लागत से स्थापित अन्नपूर्णा रसोईघर का भी लोकार्पण किया गया। इस रसोईघर का संचालन मां दन्तेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा।