\

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित, पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष का ऐलान

अर्जुनी /राज्य शासन के पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का पंजीयन कर अर्जुनी के कर्मचारी भवन में कार्यकारिणी का गठन किया गया।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पी.आर. यादव ने बताया कि शासकीय पेंशनरों की आर्थिक, सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधी समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के लिए लंबे समय से एक सशक्त संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी उद्देश्य से एसोसिएशन का गठन किया गया है।

पेंशनरों की प्रमुख मांगों में सेवारत कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता, कैशलेस इलाज की सुविधा और पेंशन प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण शामिल हैं। श्री यादव ने कहा कि एसोसिएशन इन मांगों की पूर्ति के लिए सतत प्रयास करेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है, लेकिन पेंशनरों को इससे वंचित रखने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे पेंशनरों की सामाजिक सुरक्षा संकट में पड़ सकती है। एनपीएस के तहत मिलने वाली न्यूनतम पेंशन से परिवार का भरण-पोषण असंभव है, इसलिए एसोसिएशन पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए भी संघर्ष करेगा।

घोषित कार्यकारिणी इस प्रकार है:

  • प्रदेश उपाध्यक्ष: आर.पी. सिंह, जगत नारायण मिश्रा, ए.के. भार्गव, ललित पांडे, राजेंद्र चंद्राकर, व्ही.के. थवानी, एम.पी. आड़े

  • महामंत्री: उमेश मुदलियार

  • सहमहामंत्री: राजेंद्र गुप्ता

  • संयुक्त सचिव: सी.एल. दुबे, राजेंद्र पांडे

  • कोषाध्यक्ष: सुहास चिपड़े

  • कार्यकारिणी सदस्य: एस.पी. करोशिया, के.एल. अग्रवाल, राजीव कस्तूरे, दिलीप चतुर्वेदी, श्रीमती मधु सूद, श्रीमती सी. एक्का, एल.पी. श्रीवास, सुरेश उपाध्याय, अभिनव सिंह

जिलाध्यक्ष:

  • रायपुर – पंकज नायक

  • अंबिकापुर – योगेंद्रनाथ तिवारी

  • बिलासपुर – राजकुमार मिश्रा

  • बीजापुर – ए.सुधाकर राव

  • बेमेतरा – आर.के. वर्मा

  • बलरामपुर – नरेश ठाकुर

  • बलौदाबाजार – पी.के. हिरवानी

  • बालोद – संतोष कुमार नायक

  • दुर्ग – आनंद मूर्ति झा

  • धमतरी – विजय पदमवार

  • जीपीएम – कमाल खान

  • जगदलपुर – डॉ. एस. जहीरूद्दीन

  • जांजगीर-चांपा – एम.पी. राठौर

  • जशपुर – जी.आर. यादव

  • कोरबा – नकुल राजवाड़े

  • कोरिया – शंकर सुवन मिश्रा

  • कबीरधाम – संतोष साहू

  • कांकेर – प्रदीप कदम

  • मुंगेली – नंदन प्रसाद देवांगन

  • रायगढ़ – शेख कलीमुल्लाह

  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ – थानेश्वर चंद्रा

  • सूरजपुर – मोह. सलीम खान

  • सुकमा – जगदीश कनौजिया

  • कोंटा – बी. रामा राजू

  • सक्ती – भोलाशंकर तिवारी

रायपुर संभाग अध्यक्ष: विमलचंद्र कुंडू

कार्यकारिणी गठन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा, पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय सचिव सी.एल. दुबे, विमलचंद्र कुंडू, रामचंद्र टांडी, नरेश वड़ेर, संजय शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष पी.के. हिरवानी द्वारा दी गई।