\

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ में युवाओं की भागीदारी का किया आह्वान

मुंबई, 6 मई 2025। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने 7 मई 2025 को देशभर में आयोजित होने जा रही ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ में युवाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के नेतृत्व में होने वाली इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना है।

अभाविप ने देशभर के युवाओं, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस ड्रिल में फायर सेफ्टी, क्राउड कंट्रोल, आपदा प्रबंधन, नागरिकों की सुरक्षित निकासी, मेडिकल इमरजेंसी, और प्लास्टिक जैसी संस्थाओं की रणनीतिक क्षमताओं का अभ्यास कराया जाएगा।

अभाविप ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सेना की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों विशेषकर युवाओं की भी भूमिका अहम है। परिषद ने महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और युवाओं को देश में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान किया है।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. यशवंत सिंह होलानी ने कहा, “हम सभी शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों, अधिकारियों और आम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस अभ्यास में पूरे उत्साह के साथ भाग लें ताकि ‘सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। वर्तमान समय में भारत आतंकवादी घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहना होगा।”