\

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती (प्रकाश पर्व) के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गुरु नानक देव के शिक्षाओं को याद किया, जिनका संदेश सत्य, करुणा और सेवा आज भी दुनियाभर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए गुरु नानक देव जी के अविस्मरणीय योगदान को याद किया। उन्होंने लिखा, “गुरु नानक देव जी की जयंती के इस पावन अवसर पर मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को, विशेष रूप से सिख समुदाय को, अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “गुरु नानक देव जी ने हमें मेहनत पर आधारित आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाया और एक ऐसा समाज बनाने की शिक्षा दी जो सत्य, संतोष, दया और प्रेम पर आधारित हो। उन्होंने सामाजिक जीवन में साझा करने के महत्व को बताया, जो सामाजिक सौहार्द्र का मार्ग है।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने सभी से गुरु नानक के आदर्शों को अपनाने की अपील की और कहा, “यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उनके शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारें और एक समानतावादी एवं समरस समाज की ओर कदम बढ़ाएं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शिक्षाओं के महत्व को उजागर किया। उन्होंने X पर लिखा, “श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर प्रणाम।”

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु नानक देव जी के संदेश को याद करते हुए कहा, “गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता का मार्ग दिखाती हैं। उनके उपदेश हमें समाज की सेवा करने और दुनिया में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष वीडियो संदेश में गुरु नानक देव जी के गहरे प्रभाव को रेखांकित करते हुए कहा, “गुरु की शिक्षा हमें भगवान तक पहुंचाती है, और जब अहंकार मिटता है तो वह प्रकाश फैलता है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब देश जातिवाद और धर्म के विभाजन से कमजोर हो रहा था, तब गुरु नानक देव जी ने हमें यह सिखाया कि परमात्मा का प्रकाश सभी में है, और जाति किसी का असली पहचान नहीं है। उन्होंने हमें सच्चाई से जीने, ईमानदारी से कमाने और दूसरों के साथ बांटने का मार्ग दिखाया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने देव दीपावली के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं, जो बनारस में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, जहां हजारों दीप जलाए जाते हैं। उन्होंने कहा, “इस शुभ दिन पर मैं गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और देव दीपावली दोनों की शुभकामनाएं देता हूं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके उपदेशों की महानता को स्वीकार किया। उन्होंने X पर लिखा, “श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं।”

गृह मंत्री शाह ने कहा, “श्री गुरु नानक देव जी सत्य, करुणा और समानता के अद्वितीय प्रतीक हैं। उनके उपदेश मानवता के लिए मार्गदर्शन बने हैं। गुरु नानक देव जी का जीवन हमें शांति, मानवता और साम्प्रदायिक सद्भावना की दिशा में मार्गदर्शन करता रहेगा।”

गृह मंत्री शाह ने गुरु नानक देव के शाश्वत उपदेशों की पुनरावृत्ति करते हुए आशा व्यक्त की कि उनकी शिक्षाएं मानवता को शांति और एकता के मार्ग पर निरंतर प्रेरित करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *