वयोवृद्ध कमला नाग के हाथों बेर एवं चार खाकर मुख्यमंत्री हुए भावुक
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज दंतेवाड़ा से प्रारंभ प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के पहले पड़ाव ग्राम बड़े किलेपाल की स्वागत सभा में लगभग 80 वर्षीय महिला श्रीमती कमला नाग ने तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।
उन्होंने डॉ. सिंह को दोने में स्वादिष्ट बेर और चिरौंजी भेंट किए। श्रीमती कमला नाग विधवा और निःसंतान हैं। उनकी पांच एकड़ की खेती है, जिसे वे अधिया में दे देती हैं। इससे उनको जो कुछ भी आमदनी होती है, उसी से उनका गुजारा चलता है।
स्वागत सभा में श्रीमती नाग ने लोगों से कहा-मैं राम जैसे रमन के लिए जंगल से बेर और चार (चिरौंजी) लेकर आयी हूँ।
उल्लेखनीय है कि बड़े किलेपाल की स्वागत सभा में श्रीमती कमला नाग ने मुख्यमंत्री को दोने में बेर और चार भेंट करने और अपने हाथों से खिलाने की इच्छा प्रकट की थी। डॉ. सिंह ने इस बार में सुनते ही उन्हें सम्मानपूर्वक मंच पर बुला लिया।
मुख्यमंत्री ने जैसे की दोने की ओर अपना हाथ बढ़ाया तो श्रीमती कमला नाग ने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री को इसे खिलाएंगी। इस पर डॉ. सिंह ने उनका आग्रह सहर्ष स्वीकार कर लिया।
श्रीमती नाग ने मुख्यमंत्री को जब अपने हाथों से बेर और चार खिलाए तो डॉ. सिंह भावुक हो गए और उन्होंने वयोवृद्ध कमला नाग के चरण स्पर्श किए। श्रीमती नाग ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल और यशस्वी जीवन की कामना की।