futuredछत्तीसगढ

पद्मश्री से अलंकृत हुए पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी एवं श्री दामोदर गणेश बापट

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को आज राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित होने पर उनसे आत्मीय मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

श्री मोदी ने इस अवसर पर पद्मश्री अलंकरण से नवाजे गए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाज सेवी श्री दामोदर गणेश बापट को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के दोनों वरिष्ठजनों के अच्छे स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना की।

उल्लेखनीय है कि आज शाम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वहां आयोजित समारोह में श्री चतुर्वेदी और श्री बापट को पद्मश्री अलंकरणों से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित श्री अनंत कुमार और अन्य अनेक केन्द्रीय मंत्री तथा वरिष्ठजन उपस्थित थे।

पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी ने इस मौके पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को सौंपे गए पत्र में भारत सरकार द्वारा उनके हाथों पद्मश्री अलंकरण दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। श्री चतुर्वेदी ने पत्र में छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का भी अनुरोध किया।

See also  छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संस्थाओं में दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ

श्री चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री से भी संक्षिप्त चर्चा के दौरान इस संबंध में आग्रह किया। इस पर प्रधानमंत्री ने उनके सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया और उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी।