फरार वीरेंद्र तोमर से कोई संबंध नहीं: राष्ट्रीय करणी सेना
मारपीट, सूदखोरी, जबरन वसूली और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में आरोपी और फरार चल रहे वीरेंद्र तोमर से राष्ट्रीय करणी सेना ने किसी भी तरह का नाता होने से साफ इंकार किया है।
राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत ने रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि तोमर बंधुओं की तथाकथित करणी सेना और उनकी “श्री राजपूत करणी सेना” पूरी तरह अलग संगठन हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य किसी का विरोध या समर्थन करना नहीं है, लेकिन यदि कोई अनुचित कार्य करेगा तो हमारी करणी सेना उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।”
महिपाल सिंह ने दावा किया कि वीरेंद्र तोमर प्रदेश में फर्जी नाम से संगठन चला रहा था और लोगों को गुमराह कर रहा था। उन्होंने कहा कि इसे असली करणी सेना मानना पूरी तरह गलत है।
इसी दौरान महिपाल सिंह राजपूत ने यह भी जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही श्री राजपूत करणी सेना का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं और इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।