futuredछत्तीसगढताजा खबरें

25 साल बाद मिला बचपन: अर्जुनी में पूर्व सहपाठियों का ‘सिल्वर मिलन समारोह’

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में रविवार, 24 अगस्त को 2000 बैच के पूर्व विद्यार्थियों ने 25 वर्ष बाद एक-दूसरे से मिलकर पुरानी यादों को ताज़ा किया। इस मौके पर आयोजित सिल्वर मिलन समारोह में सभी सहपाठी स्कूली दिनों की स्मृतियों में खो गए और अपने-अपने वर्तमान जीवन और कार्यक्षेत्र के अनुभव भी साझा किए।

समारोह में अर्जुनी के उपसरपंच एवं भारतीय सेना के पूर्व सैनिक विष्णु साहू ने कहा कि लंबे समय बाद सभी साथियों का एकजुट होना भावनात्मक क्षण है। उन्होंने बताया कि विभिन्न संकायों के सहपाठियों ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया और पुराने रिश्तों की गर्माहट को फिर से जीया।

मिलन समारोह में प्रकाश साहू, भागीरथी ध्रुव, ऐश्वर्या साहू, टिकेश्वर वर्मा, दिलीप साहू, घनश्याम वैष्णव, नितिन जैन, रमाकांत ध्रुव, खोमेश्वर निषाद, गंगाराम वर्मा, पवन देवांगन, लेखराम साहू, रवि, मोहन द्विवेदी (संपादक, देशअभी), चंद्रशेखर वर्मा, धीरज ध्रुव, यमुना साहू, रेखा वर्मा, लोकेश्वरी ध्रुव, निर्मल वर्मा, अंजू वर्मा, रामदुलारी साहू, संतोषी ध्रुव, अमिता वर्मा, सुनीता वर्मा, निखिलेश्वरी वर्मा, जयदेव ध्रुव, लक्ष्मी ध्रुव, नागेश्वरी वर्मा सहित बड़ी संख्या में सहपाठी मौजूद रहे।

See also  संघ का कार्य पूरे देश को संगठित करने का, देश का जिम्मा सबकी जिम्मेदारी : डा,मोहनराव भागवत

25 साल बाद हुए इस पुनर्मिलन ने सभी को अपने स्कूली दिनों की हंसी-खुशी की याद दिला दी। पूरे कार्यक्रम में भावुकता और उत्साह का खास संगम देखने को मिला।

रूपेश वर्मा,पत्रकार अर्जुनी/बलौदाबाजार