बस्तर का हर गांव बनेगा आपका अच्छा गांव- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
रायपुर, 17 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत राजधानी रायपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर आए बीजापुर जिले के युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने युवाओं से रायपुर भ्रमण के अनुभव साझा करने को कहा और उनके उत्साह को सराहा। मुख्यमंत्री ने कहा, “बस्तर का हर गांव अब उन्नति की राह पर है, बस्तर के विकास को कोई नहीं रोक सकता। आज का बस्तर का युवा आत्मविश्वास और जागरूकता से भरा हुआ है।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं से विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया, जैसे शिक्षा, विकास कार्य, एवं व्यक्तिगत अनुभव। उन्होंने युवाओं से पूछा कि पिछले डेढ़ वर्षों में उन्होंने क्या बदलाव महसूस किए। युवाओं ने बताया कि अब गाँवों में सड़कें बन रही हैं, बिजली की सुविधा पहुंच रही है, और आंगनबाड़ी केंद्र खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि “बस्तर का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं की शिक्षा, कैरियर और सामाजिक भागीदारी के बारे में भी जानकारी ली। बीजापुर के एक युवा ने बताया कि वह जूलॉजी विषय से बीएससी कर चुका है और वर्तमान में अपने गाँव का पंच निर्वाचित हुआ है। उसका एक साथी भी पंच बना है। मुख्यमंत्री ने उनके आत्मबल और सामाजिक चेतना की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुस्कराते हुए बच्चों से पूछा, “कितने बच्चे इंस्टाग्राम चलाते हैं?” जब अनेक हाथ उठे तो मुख्यमंत्री ने आश्चर्य मिश्रित मुस्कान के साथ कहा, “अब बस्तर के हमारे बच्चे भी समय के साथ हाईटेक हो रहे हैं।” इस पर उपस्थित सभी जनों में ठहाकों की गूंज फैल गई। मुख्यमंत्री ने खुशी जताई कि बस्तर के युवा तकनीकी रूप से अपडेट हो रहे हैं। युवाओं ने बताया कि उनके गांवों में अब मोबाइल टावर लग चुके हैं।
युवाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे राजधानी रायपुर भ्रमण पर कल आए थे और उन्होंने मुक्तांगन, जंगल सफारी जैसी प्रमुख स्थलों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि राजधानी भ्रमण के अनुभवों से प्रेरणा लें और अपनी समझ को व्यापक बनाएं।
गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बीजापुर जिले के नियद और नेल्लानार ग्राम पंचायतों से आए 100 युवा राजधानी रायपुर भ्रमण पर हैं। आज उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण किया। इस अवसर पर वनमंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, संपत अग्रवाल, ईश्वर साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित थे।