futuredछत्तीसगढताजा खबरें

नेशनल पार्क क्षेत्र में मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात नक्सली मारा गया। मारा गया नक्सली नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी में स्नाइपर के तौर पर सक्रिय था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ढेर हुआ नक्सली सोढ़ी कन्ना था, जो जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्तारम गांव का निवासी था। उस पर राज्य सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सुरक्षाबलों के लिए यह मुठभेड़ एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि सोढ़ी कन्ना लंबे समय से विभिन्न नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था और कई घटनाओं में उसकी भूमिका सामने आई थी। वह सुरक्षा एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल था और लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी।

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

See also  मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना: 429 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां, छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में तेजी से बदल रही शहरों की तस्वीर