ग्राम पंचायत तुरमा में स्वच्छता अभियान, महिला समूहों की सराहनीय भूमिका
बलौदाबाजार/बलौदाबाजार ज़िला अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरमा में प्रातःकाल पंचगण एवं महिला स्व-सहायता समूहों के संयुक्त सहयोग से पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।
गत सप्ताह मदकूद्वीप जैसे ऐतिहासिक एवं पुरातत्विक स्थल पर तुरमा ग्राम की महिला समूहों द्वारा किए गए स्वच्छता कार्य की सराहना जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की गई। यह पहल पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक रही।
इस अवसर पर ‘जय मां महामाया युवा प्रभाग तुरमा’ के संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला प्रमुख, पीएचडी शोधार्थी श्री तीजराम पाल ने संदेश दिया कि— “कोई भी कार्य केवल दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए। आजकल सोशल मीडिया पर दिखावटी कार्यों की भरमार है, जबकि ज़मीनी स्तर पर वास्तविक कार्य कम ही होते हैं। हमें परिणामोन्मुखी कार्यों की ओर अग्रसर होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “हमें केवल पेड़ नहीं लगाना है, बल्कि उन्हें प्राण की तरह संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।”
इस अभियान में सरपंच श्रीमती लीलाबाई मनहरे, उपसरपंच श्री जीवराखन यदु, सचिव श्री टीकाराम मनहरे, रोजगार सचिव श्री नंदलाल पाल, भूतपूर्व सरपंच श्री परस मनहरे, श्री तीजराम पाल, श्री परस ध्रुव, श्री रामखेलावन यदु सहित ग्राम पंचायत के पंचगण एवं महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे।
भारत माता वाहिनी महिला कमांडो समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता दुबे, सचिव श्रीमती पार्वती ध्रुव, मीना तिवारी, मीना यादव, केजा बाई पाल, कुमारी यदु, तीरीन निषाद, मितानिन महेश्वरी ध्रुव, यमुना, सरोज पाल सहित ग्राम की अनेक महिलाएं सक्रिय रूप से अभियान में सहभागी बनीं।
पंचगण में देवकी पाल, जंतु यादव, अनीता मारकंडे, कीर्ति बघेल, शीला बाई पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रेषक: तीजराम पाल