futuredछत्तीसगढ

बासिंग कैम्प परिसर में मुख्यमंत्री ने लगाई जन-चौपाल

नारायणपुर, 23 मई 2025/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड स्थित बासिंग सुरक्षा कैंप में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत जानने और लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने वे स्वयं जन चौपाल में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से जनसमस्याओं का संकलन और संबंधित विभागों द्वारा उनका समाधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ जैसे प्राकृतिक समृद्ध क्षेत्र में माओवाद के कारण विकास बाधित रहा, लेकिन अब सुरक्षा बलों की बहादुरी के चलते स्थितियाँ बदल रही हैं और विकास को गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि माओवाद पर नियंत्रण के बाद यह क्षेत्र “सही मायने में स्वर्ग” बन सकता है।

जन चौपाल के मुख्य बिंदु:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को चाबी, स्वीकृति आदेश व पहली किस्त प्रदान

  • मनरेगा अंतर्गत नकद भुगतान

  • नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना एवं मिनिमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को 20-20 हजार के चेक

  • दिव्यांग सिदु को व्हीलचेयर, सब्जी मिनी किटमत्स्य समिति को सामग्री वितरण

See also  मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना: 429 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां, छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में तेजी से बदल रही शहरों की तस्वीर

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं (कुल लागत: ₹1.04 करोड़):

  • ₹20 लाख से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण

  • ₹10 लाख से बासिंग में खेल मैदान निर्माण

  • ₹10 लाख से बासिंग बालक आश्रम व शाला मरम्मत

  • ₹24 लाख से मुरहापदर व एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन

  • ₹25 लाख से बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक सीसी सड़क

  • ₹15 लाख से कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल निर्माण

महत्वपूर्ण लोकार्पण व सौगातें:

  • ₹8.01 करोड़ की लागत से ओरछा में 250 सीटर बालक छात्रावास भवन, वाटर सप्लाई एवं विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण

  • 50 बाइक सुरक्षा बलों को गश्त के लिए रवाना

भावनात्मक व सांस्कृतिक सहभागिता:

  • अतिथियों का ग्रामीणों ने पारंपरिक पीला साफा, कलगी और हार से स्वागत

  • समर कैंप के बच्चों द्वारा हाथों से बनाए सजावटी उपहार भेंट

  • आंगनबाड़ी बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ और तिलक से अभिनंदन, अतिथियों ने चारपाई पर खड़े होकर चॉकलेट दी

  • अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन के प्रतिभागियों से मुलाकात और सम्मान

See also  संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ का योगदान उल्लेखनीय : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

उपस्थित विशिष्टजन:

पुलिस महानिदेशक श्री अरूण देव गौतम, एडीजी श्री विवेकानंद, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री राहुल भगत, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी अमित तुकाराम कामले, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी प्रभात कुमार व जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा खलखो सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।