छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते विगत कई दिनों से 10वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित करने की माँग उठ रही थी। क्योंकि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में परीक्षा करवाना शिक्षकों एवं विद्यार्थियों दोनों के प्रति जोखिम भरा है।
इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आने बढ़ाने का ऐलान किया है। अभी स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं की परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि बढ़ाने की बात कही है।
आदेश में स्कूल शिक्षा सचिव वीके गोयल ने कहा कि राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षा स्थगित की जाती है. आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा।
इसके साथ ही सीबीएसई स्कूलों की भी प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं, जिसे विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालकर सम्पन्न किया जा रहा है। अब आज से लॉक डाउन के कारण अगली प्रायोगिक परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है, परन्तु छत्तीसगढ़ शासन को इस ओर भी ध्यान देकर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं लॉक डाउन के बाद भी स्थगित करवानी चाहिएं