स्वतंत्रता दिवस पर महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को शाम 7.30 बजे महंत घासीदास संग्रहालय परिसर रायपुर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि होंगे।
देशभक्तिपूर्ण गीत-संगीत पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
संस्कृति, पर्यटन एवं सहकारिता मंत्री श्री दयाल दास बघेल, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक द्वय श्री श्रीचंद सुन्दरानी और श्री सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
सांस्कृतिक संध्या में मोहरी वादन का कार्यक्रम श्री राधे सिंह गंधर्व और उनकी टीम द्वारा, वंदे मातरम् नृत्य नाटिका-मितवा समिति थर्ड जेण्डर द्वारा और माटी-महतारी नृत्य नाटिका श्री पीसी लाल यादव और उनके समूह द्वारा तथा स्वतंत्र भारत का स्वर्णिम गुजरात कार्यक्रम सुश्री दिव्या ठक्कर की टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।