मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
रायपुर, 22 अगस्त 2018/ मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग आदेशों तथा निर्देशों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी जिलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए समस्त नियमों, प्रावधानों और निर्देशों का गहन अध्ययन करने और हमेशा अपडेट रहने के लिए कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि पहली बार जिला निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने वाले कलेक्टर, निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए सीधे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मार्गदर्शन ले सकते है। जल्द ही भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों का दौरा छत्तीसगढ़ में होना है। यहां वे निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की प्रगति जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची में तृतीय लिंग के मतदाताओं का पंजीयन, मतदाता सूची में शामिल मृत मतदाताओं के नामों का विलोपन, मतदान का शपथ, स्थानांतरित कर्मचारियों की भारमुक्ति और नवीन पद स्थापना पर उपस्थिति, प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जरूरी संसाधन, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी के गठन, जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्री भारतीदासन, सचिव राजस्व श्री एन.के.खाखा, स्वास्थ्य सचिव सुश्री निहारिका बारिक, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।