\

रमन के गोठ में केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन की नाई समाज के लिए बड़ी घोषणा

रमन के गोठ की आज 38 वीं मासिक कड़ी का प्रसारण रेडियो पर हुआ, जिसे आम जनता ने पूर्व की भांति सुना, इस संबंध में प्रदेश भर से समाचार प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सावन की झड़ी के साथ नई योजनाओं की भी झड़ी लग गई है और सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि सारी घोषणाओं पर और निर्णयों पर तेजी से अमल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा-वैसे तो हमारी सरकार विगत लगभग साढ़े चौदह साल से लगातार जनता के बीच है, लेकिन विगत चार महीनों से लोक सुराज और विकास यात्रा जैसे अभियान बड़े पैमाने पर चलाए गए, जिनसे जनता की नई मांगों और आकांक्षाओं का पता लगाया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा – सरकार एक साथ कई मोर्चो पर काम करती हैं और अनेक विषयों पर निर्णय लेने तथा क्रियान्वयन की प्रक्रिया भी चलती रहती है। यह एक सुखद संयोग है कि सावन की झड़ी के साथ नई योजनाओं की भी झड़ी लग गई है और सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि सारी घोषणाओं पर और सभी निर्णयों पर तेजी से अमल हो रहा है।
इसके साथ रमन के गोठ में मुख्यमंत्री ने नाई समाज के लिए केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन की बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा – नाई समाज की सेवाओं की जरूरत हर व्यक्ति को होती है। यह समाज स्व-रोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका कमाता है।
हमने महसूस किया कि इस समाज की सामाजिक-आर्थिक बेहतरी के लिए नये प्रयासों की जरूरत है। डॉ. सिंह ने कहा – इसके लिए समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है, जो केश शिल्प कामगारों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए नीति बनाकर अनुसंशा सरकार को प्रस्तुत करेगा।