छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ पुलिस बल में भर्ती प्रक्रिया 26 अप्रैल 2018 से प्रारंभ

रायपुर, 19 अप्रैल 2018/ छत्तीसगढ़ पुलिस के अंतर्गत जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।

पुलिस भर्ती (फ़ाईल फ़ोटो)

इसके अंतर्गत 26 अप्रैल 2018 से जिला राजनंदगांव एंव जगदलपुर (जगदलपुर, कोण्डागांव) तथा 29 अप्रैल 2018 से जिला रायपुर (रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुन्द) एवं सरगुजा (सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर) के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ होगी।

जिसके लिए तिथिवार एवं परीक्षा केन्द्रवार अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं, जिसे अभ्यर्थियों द्वारा 20 अप्रैल 2018 से डाउनलोड किया जा सकता है।

See also  छत्तीसगढ़ की नई पहल: लॉजिस्टिक्स नीति 2025 से निजी निवेश को मिलेगा बड़ा सहारा