futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ मानवधिकार आयोग में सदस्य श्री नीलमचंद सांखला ने पद भार ग्रहण किया

रायपुर/ छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग रायपुर में सदस्य श्री नीलमचंद सांखला ने दिनांक 09.01.2021 को पदभार ग्रहण कर लिया है। वे इसके पूर्व रजिस्ट्रार जनरल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के पद पर पदस्थ रहे हैं। श्री सांखला जिला एवं सत्र न्यायधीश रायपुर, दुर्ग और दंतेवाड़ा तथा कांकेर में कुटुंब न्यायालय के न्यायधीश भी रह चुके हैं। न्यायालयीन सेवा अवधि मे श्री सांकला पेंडरा रोड एवं दुर्ग मे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश, महासमुंद के मुख्य दांडिक अधिकारी (सी जे एम), बिलासपुर में रेल्वे मजिस्ट्रेट के पद पर भी पदस्थ रहे हैं।

See also  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: 3200 करोड़ के बहुचर्चित घोटाले में 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, जांच की आंच पूर्व मंत्री तक पहुँची