स्वरोजगार के लिए रामराज सविसेज सॉफ्टवेयर लांच

रायपुर/ 19 दिसम्बर, वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरी दुनिया में जन-धन की भारी क्षति हुई है। इस महामारी के कारण न केवल जन-धन की भारी हानि हुयी है बल्कि बेरोजगारी की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है लाखों लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई और असंख्य लोग परिवार सहित आर्थिक समस्या से जूझ रहे है । परन्तु कहते है, कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है । इस भीषण आपदा ने लोगों को आत्मानिर्भर बनने तथा उद्यमिता अपनाने का अवसर दिया ।

संस्थापक अविनाश शुक्ला ने बताया कि इस भीषण आपदाकाल में हमारी टीम ने रामराज सर्विसेस नाम के बहुउपयोगी तथा बहुआयामी सॉफ्टवेयर का निर्माण किया, जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपना व्यापार/व्यवसाय मिनटों में शुरु कर सकता है एवं सफलतापूर्वक संचालित कर सकता है। इसके अंतर्गत Vocal for local तथा आत्मनिर्भर भारत को लक्षित कर युवाओं तथा नवउद्यमियों के लिए स्व- रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।

रामराज सविसेज सॉफ्टवेयर भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत, skill india, Digital India, make in India, start-up India , vocal for local आदि आयामों को सफल बनाने में बहुत मददगार सिद्ध होगा।

जो लोग अपने नए व्यवसाय की शुरुआत करने चाहते है , तथा जो लोग अपने व्यवसाय को recurring Revenue के mode में ले जाना चाहते है तथा जो लोग रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर तलाश रहे है। वे लोग संस्था से जुड़ सकते है|

संस्था से जुड़ने के लिए www.connect.ramrajservices.in पर register कर सकते हैं अथवा Toll free number : 1800-889-1689 पर call कर सकते अथवा 9630093998 में Whats app कर सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *