छत्तीसगढहमारे नायक

कांग्रेस समस्या एवं भाजपा समाधान का नाम : योगी आदित्यनाथ

कवर्धा, 21 अप्रैल। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चुनावी सभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समस्या का नाम है, और वह सिर्फ समस्या देती है। जबकि भाजपा समाधान का नाम है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकारें हो या केन्द्र में एनडीए की सरकार, छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस की सरकार होती तो क्या अयोध्या में रामलला का मंदिर बन पाता? योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम का प्रकटीकरण हुआ है तो वह पीएम नरेन्द्र मोदी के कारण। कांग्रेस के लोग तो कहते थे राम हुए ही नहीं।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी जीवन के अंत में प्रभु राम का स्मरण किया था। मगर जिसके नाम पर कांग्रेस के लोग सत्ता पाते रहे हैं, वो राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते रहे हैं।

See also  छत्तीसगढ़ में शीतलहर की चेतावनी, अगले तीन दिन रहेगा शुष्क मौसम

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को जब भी अवसर मिला छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा, और कहा कि जिनके ऊपर शराब घोटाले, कोयला घोटाला, पीएससी घोटाला, डीएमएफ, और महादेव ऐप घोटाले का आरोप है, और एफआईआर भी दर्ज है, वो व्यक्ति उसक के साथ चुनाव लड़ने का दुस्साहस कर रहा है। मगर नए भारत में घोटालेबाज नहीं बचेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने भुवनेश्वर साहू की हत्या का जिक्र किया, और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उनके पिता ईश्वर साहू को विधायक बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर साहू ने लव-जिहाद का विरोध कर अपने आपको झोंक दिया। जनता ने उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाने का काम किया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब किसान भूखों मरता था, आत्महत्या के लिए मजबूर थे, महिलाओं की सुरक्षा का संकट था, लेकिन मोदीजी ने 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन, और पांच लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया है।

See also  छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में सप्लाई दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल, 9 दवाओं के बैच अमानक पाए गए

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने 56 लाख गरीबों को मकान बनाकर दिए हैं जबकि भूपेश सरकार ने 18 लाख गरीबों के मकान के लिए पैसा लेने से मना कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सम्मान, और विकसित भारत के लिए लोगों से हाथ उठाकर समर्थन मांगा।