देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ जशपुर के चराईडांड में निकाली गई तिरंगा यात्रा
रायपुर, 17 मई 2025/ “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के उपलक्ष्य में आज जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड अंतर्गत चराईडांड में देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस यात्रा का शुभारंभ गांव के प्राचीन शिव मंदिर से आम बग़ीचा तक किया।
मुख्यमंत्री के साथ जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्री भरत सिंह, श्री विक्रमादित्य सिंह जूदेव, श्री सुनील गुप्ता, श्री कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बच्चे, युवा, महिलाएं व नागरिक यात्रा में शामिल हुए।
हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण देशभक्ति में रंग गया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह यात्रा तिरंगे के सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को मजबूती देने का संदेश दिया गया है। उन्होंने युवाओं में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने और जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के इस प्रयास की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इतने कम समय में इतनी बड़ी भागीदारी यह साबित करती है कि देश की जनता राष्ट्रहित में एकजुट है। उन्होंने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा शहीद जवानों की स्मृति को समर्पित एक ऐतिहासिक जवाबी कार्रवाई रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए शहीदों को नमन किया और कहा कि सेना ने इस कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमापार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना हमारी सेना की रणनीतिक कुशलता और पराक्रम का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि जिले भर के ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में निकाली गई तिरंगा यात्रा यह स्पष्ट संदेश देती है कि भारत एक है और हम सब राष्ट्र की रक्षा के लिए एकजुट हैं। इस मौके पर उन्होंने गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बगीचा विकासखंड के शहीद जवान श्री एल. के. तिर्की की पत्नी श्रीमती रोजालिया तिर्की, शहीद जवान श्री एमानुएल केरकेट्टा की पत्नी श्रीमती निर्मला केरकेट्टा, शहीद जवान श्री अलेक्जेंडर लकडा की पत्नी श्रीमती अल्मा लकड़ा, शहीद जवान श्री प्रभु प्रकाश की पत्नी श्रीमती ईमालिया एक्का, शहीद जवान श्री सुनीत लकड़ा के परिजन श्री ऐलिन लकड़ा, शहीद जवान श्री एच. सी. इलिसियुस लकड़ा के परिजन कान्ति लकड़ा और जशपुर विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक श्री नायक राजू राम, कांसाबेल विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय श्री रजनीश बड़ा के परिजन मनोभा केरकेट्टा, कुनकुरी विकास खंड के भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय श्री फबीयानोस लकड़ा की पत्नी श्रीमती सुशन लकड़ा और शहीद जवान श्री सिमोन केरकेट्टा की बहु श्रीमती माटिल्डा केरकेट्टा को सम्मानित किया।
विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पद्मश्री श्री जगेश्वर यादव, श्री विक्रमादित्य सिंह जूदेव, श्री भरत साय, श्री सुनील गुप्ता, श्री कृष्णा राय, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।