जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में अब तक चार पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं, जबकि तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को ड्रोन के जरिए एक और पुलिसकर्मी का शव बरामद किया। ऑपरेशन जारी है, जिसमें सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान आतंकवादियों के अन्य साथियों को ढूंढने में जुटे हैं। इस मुठभेड़ की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन ने ली है।