मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अचानक दौरा, सुशासन तिहार के तहत मांदरी में ग्रामीणों से संवाद
कांकेर, 28 मई 2025। सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर आज उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के ग्राम मांदरी में उतरा। उन्होंने पंचायत शेड के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने कहा, “आज आपसे मिलकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार के बीच हूं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार के तीन चरणों में पहले आवेदन लिए गए, दूसरे में कार्यवाही हुई और अब तीसरे चरण में सरकार सीधे गांव पहुंच रही है। यह तिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी है और मूल्यांकन का अवसर भी। उन्होंने कहा कि 1.5 वर्षों में जनहित में व्यापक कार्य किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए। ‘आवास प्लस’ सूची में शामिल सभी हितग्राहियों को भी लाभ मिलेगा। ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को सीधे खातों में राशि पहुंचाई गई है।
मुख्यमंत्री ने 24 अप्रैल से शुरू हुए अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की जानकारी दी, जो अब तक 1,460 ग्राम पंचायतों में स्थापित हो चुके हैं। इससे ग्रामीणों को बैंकिंग और अन्य सेवाएं गांव में ही उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा रही है और नामांतरण प्रक्रिया को सरल किया गया है।
ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी में संवाद
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। बिजली, राशन और महिला योजना पर हितग्राहियों से फीडबैक लिया। हितग्राही इतवारीन आचला ने बताया कि उन्हें मिली राशि से बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।
₹3.90 करोड़ की विकास घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने मांदरी हाई स्कूल बाउंड्रीवाल हेतु ₹20 लाख, आंगनबाड़ी भवन बाउंड्रीवाल हेतु ₹5 लाख, साल्हेभांट–टीरउ सलाम घर तक 600 मीटर सीसी रोड हेतु ₹15 लाख तथा झुरा नाला से खेतों तक सिंचाई लाइन विस्तार हेतु ₹3.50 करोड़ की घोषणा की।
नई दिशा पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में युवाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पर आधारित “नई दिशा” पुस्तक का विमोचन किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री, डेमो आवास चाबी, ट्राइसाइकिल आदि वितरित किए गए।
आंगनबाड़ी में बच्चों से आत्मीय संवाद
हेलीपैड से गांव जाते समय मुख्यमंत्री ने रास्ते में आंगनबाड़ी भवन देखा और बच्चों से मिलने पहुँच गए। बच्चों ने स्थानीय फूलों से बना गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से अक्षर ज्ञान, कविता और अन्य जानकारियाँ लीं और चॉकलेट वितरित कर दुलार किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर विधायक आशा राम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नूरेटी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसव राजु एस., बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।