\

तेज हवाओं के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे ढोढरीकला, ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

रायपुर, 21 मई 2025। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला, कोरवाटोली नवापारा में आज अचानक एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग ने सभी को चौंका दिया। यह हेलीकॉप्टर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लेकर आया था। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने आत्मीयता से उनका स्वागत किया, गांव की महिलाओं ने आरती और चौपाई से पारंपरिक ढंग से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

महुआ पेड़ की छांव में खटिया पर बैठकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के डेढ़ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इस अवधि में जनता से किए गए वादों को निभाया गया है — चाहे वह धान खरीदी की बात हो या आवास निर्माण की। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी योजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ेंगी और छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेगा।

मुख्यमंत्री ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से एक-एक कर समस्याएं पूछीं। जलसंकट और सड़क की मांग पर उन्होंने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चिन्हित सड़कों का शीघ्र निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने हेतु विशेष शिविर लगाने और कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

तेज़ हवा और आंधी के बीच जब मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए पूछा, “जाई कि रही?” तो ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा, “रुकिए, आपका आगमन हमारा सम्मान है।” इस आत्मीय आग्रह पर मुख्यमंत्री रुक गए और ग्रामीणों के साथ पर्याप्त समय बिताया।

शत-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण, मुख्यमंत्री ने की सराहना

सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरगवां में कुल 111 मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए, जिनका शत-प्रतिशत और गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रियता और जवाबदेही ही सुशासन की पहचान है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन और प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम जनता की समस्याएं मौके पर ही सुलझा रहे हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरगवां के लिए 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, सामुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप और बोरवेल की सौगात देने की घोषणा की।

इस दौरान सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, वनमंडलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।