\

गर्मी की छुट्टियाँ 25 अप्रैल से: छत्तीसगढ़ शासन ने किया आदेश जारी

नवा रायपुर, 22 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में संशोधन करते हुए नई तिथि घोषित की है। अब राज्य के समस्त शासकीय, गैर शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक रहेंगी।

यह निर्णय प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के प्रभाव को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। पूर्व में जारी आदेशानुसार यह अवकाश 1 मई से प्रभावशील होना था, किंतु जलवायु की प्रतिकूल स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसमें आंशिक संशोधन किया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल छात्रों के लिए मान्य होगा, शिक्षकों पर यह लागू नहीं होगा। शिक्षकों के संबंध में पूर्व में जारी आदेश यथावत लागू रहेगा।

इस आदेश की प्रतिलिपि राज्य के सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि समय पर पालन सुनिश्चित हो सके।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : उत्तर प्रदेश की खबरे

ALSO READ : राजस्थान की खबरें

ALSO READ : उत्तराखंड की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख