\

सुकमा में IED धमाका, नक्सलियों ने एरिया डॉमिनेशन पर निकली टीम को बनाया निशाना, जवान घायल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार को चिंतलनार क्षेत्र के पास स्थित नए रायगुड़ा कैंप से एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुई पुलिस टीम को नक्सलियों ने बड़ा झटका दिया। नक्सलियों ने तुमालपाड और रायगुडेम के बीच सड़क किनारे शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट किया। इस हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल जवान की पहचान पोड़ियाम विनोद के रूप में हुई है, जो डीआरजी के आरक्षक के रूप में तैनात थे। चिकित्सकों के अनुसार, जवान की स्थिति अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। शनिवार सुबह रायगुड़ा कैंप से एरिया डॉमिनेशन पर निकली डीआरजी की टीम को यह हादसा तब हुआ, जब वे रायगुड़ा के जंगलों में अभियान चला रहे थे। दोपहर के करीब 11 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हुआ, जिससे जवान विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत घेराबंदी शुरू की और पूरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चला दिया। नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है।

इस हमले के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है, और अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *