futuredछत्तीसगढताजा खबरें

नवरात्रि और दशहरा पर यात्रियों को राहत: रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइम टेबल

बिलासपुर। नईदुनिया संवाददाता: नवरात्रि और दशहरा के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर राहत भरी खबर दी है। त्योहारों के इस खास अवसर पर एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ अब पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से कोरबा के बीच एक विशेष पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रा सुगम और भीड़ कम हो सकेगी।


बिलासपुर से कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन – रूट और समय

08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन हर दिन शाम 6:00 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी और तय समयानुसार निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी:

  • 18:11 – गतौरा

  • 18:20 – जयरामनगर

  • 18:28 – कोटमी सोनार

  • 18:37 – अकलतरा

  • 18:48 – कापन

  • 18:56 – जांजगीर-नैला

  • 19:11 – चांपा

  • 19:30 – बालपुर हॉल्ट

  • 19:37 – कोठारी रोड

  • 19:44 – मड़वारानी

  • 19:52 – सरगबुंदिया

  • 20:01 – उरगा

  • 20:30 – कोरबा स्टेशन (समाप्ति बिंदु)

See also  समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा संगठन का संदेश : संघ का शताब्दी संकल्प

कोरबा से बिलासपुर वापसी

08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन रात 10:15 बजे कोरबा से लौटेगी और निम्न स्टेशनों से होकर बिलासपुर पहुंचेगी:

  • 22:24 – उरगा

  • 22:31 – सरगबुंदिया

  • 22:39 – मड़वारानी

  • 00:30 – बिलासपुर आगमन


डोंगरगढ़ से इतवारी के लिए DEMU स्पेशल ट्रेन

नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने डोंगरगढ़ और नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी स्टेशन के बीच भी एक विशेष डेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह सेवा भी 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चालू रहेगी।

  • यह ट्रेन दोपहर 2:00 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होकर शाम 8:00 बजे इतवारी पहुंचेगी।

  • वापसी में यह ट्रेन शाम 4:00 बजे इतवारी से रवाना होकर 6:00 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।


यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन का यह प्रयास है कि नवरात्र और दशहरे जैसे पर्वों पर यात्रियों को भीड़भाड़ से जूझना न पड़े और वे सुरक्षित व समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुलदुला छठ घाट में अर्पित किया अर्घ्य, घाट सौंदर्यीकरण की घोषणा