futuredछत्तीसगढ

चित्रोत्पला से लगातार रेत की अवैध चोरी, करोड़ो रूपये की रॉयल्टी का नुकसान

लवन। ग्राम पंचायत भालुकोना में रेत का अवैध कारोबार नहीं थम रहा है। यहां पंचायत प्रतिनिधियों के नाक के नीचे रेत माफिया मनमानी पूर्वक ट्रैक्टर से रेत भरकर खुलेआम चोरी कर ले जाया जा रहा है। साथ ही गांव के शासकीय जमीन पर कब्जा कर कुछ लोगों के द्वारा रेत डंप किया जा रहा है। ऐसा नहीं है की पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मना नहीं किया जा रहा हो। इनके मना करने के बावजूद रेत माफिया रेत चोरी कर दिन दहाड़े ले जा रहे है। कुछ भी बोलने पर लवन में आओगे तो देख लेंगे कहकर धमकी दिया जा रहा है। ट्रैक्टर घाट में ना घुसे इसके लिए रास्ता को गढ्ढा कर दिया गया है, इसके बाद भी रेत की चोरी हो रही है।

यह घाट स्वीकृत रेत घाट नहीं है, माफिया अपने से रैम बनाकर जबरस्ती रेत की चोरी करके ले जा रहे है। वही, 11 मई से स्वीकृत रेत घाट को कलेक्टर के निर्देश पर बंद कर दिया गया है। रेत घाट बंद होते ही स्वीकृत रेत घाट के आसपास रेत माफिया अपना खुद का रेम बनाकर मनमानी पूर्वक रेत का खुलेआम उत्खनन परिवहन कर रहे है। इन दिनों भालूकोना गांव के नदी से रेत माफिया खुलेआम रेत का परिवहन कर रहे है। यहाँ रोजाना करीब 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली धडल्ले से खुलेआम रेत का परिवहन कार्य में लगे हुए है। खनिज विभाग की सुस्त रवैये के चलते अवैध उत्खनन को बढ़ावा मिल रहा है।

See also  ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ का दमखम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जापानी कंपनियों को दिया निवेश का आमंत्रण

ग्राम पंचायत के द्वारा अवैध उत्खनन करके ले जा रहे लोगों को रेत ले जाने से साफ मना करने के बावजूद मनमानी पूर्वक गांव के लोगों को डराकर रेत का उत्खन्न करके ले जाया जा रहा है। जिससे शासन-प्रशासन को लाखों रूपये का राजस्व की क्षति हो रही है। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, जानकारी होने के बावजूद खनिज विभाग के द्वारा ट्रैक्टर चालकों को खुली छुट दे रखी है। वही, खनिज विभाग के द्वारा खानापूर्ति के नाम पर एक-दो ट्रैक्टर ट्रालियो पर कार्रवाई कर भूल जाते है। जिसके चलते रेत उत्खन्न करने वालों माफियाओं का हौसला बुलंद हो जाता है, और मनमानी पूर्वक खुलेआम रेत का उत्खन्न कर रहे है। इसके संबंध में खनिज इंस्पेक्टर भूपेंद्र भक्त से उसके मोबाइल नम्बर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

क्या कहते है भालूकोना सरपंच

ग्राम पंचायत भालूकोना में कुछ दिनों से ट्रैक्टर चालकों के द्वारा यहंा आकर रेत का उत्खनन करके मनमानी पूर्वक ले जा रहे है। रेत का उत्खनन करके ना ले जा सके इसके लिए हमने रास्ता को गढ्ढा कर दिए है, इसके बाद भी रेत ले जा रहे है। ग्राम पंचायत के द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों को डरा धमकाकर मनमानी पूर्वक रेत का उत्खनन कर ले जा रहे है, जिस पर कार्रवाई की जरूरत है।

See also  इस मुहूर्त में गणेश स्थापना करना है शुभ एवं मंगलकारी

भीखम पटेल, सरपंच
ग्राम पंचायत भालूकोना

क्या कहते है सचिव

यहां कुछ दबंगों द्वारा दबंगई पूर्वक रेत भरकर ले जाया जा रहा है, गांव के शासकीय भूमि पर रेत डंप करने वाले के खिलाफ़ मेरे द्वारा खनिज विभाग, तहसीलदार लवन को लिखित में शिकायत किया जाएगा।

जीधन पेटल, सचिव
ग्राम पंचायत भालुकोना

 

रुपेश वर्मा, अर्जुनी