futuredछत्तीसगढ

अर्जुनी में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, कालाबाजारी का आरोप

अर्जुनी/ बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी रवान सहकारी कृषि साख समिति में यूरिया उपलब्ध न होने से किसानों की समस्या और बढ़ गई है। पहले ही कम वर्षा से चिंतित किसान अब हल्की बारिश के बाद खाद न मिलने की मार झेल रहे हैं। किसानों का कहना है कि खाद समय पर नहीं मिलने से उनकी फसलों पर संकट मंडरा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी गोदामों में यूरिया नहीं पहुँच रहा है, जबकि निजी व्यापारी जमाखोरी कर इसे दोहरे दामों पर बेच रहे हैं। किसानों ने सवाल उठाया कि जब सहकारी समितियों में खाद नहीं है तो व्यापारियों को यूरिया आखिर कहाँ से मिल रहा है?

अर्जुनी रवान के किसान रामनारायण वर्मा, टीकाराम वर्मा, संतोष सेन, सोमनाथ वर्मा, गुलाब वर्मा, रवि ध्रुव, रामेश्वर वर्मा, हुलास वर्मा और जनक वर्मा ने बताया कि उन्हें एक-एक बोरी यूरिया के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। यदि समय पर खाद नहीं मिला तो फसलें चौपट हो जाएँगी। किसानों ने प्रशासन से तुरंत यूरिया उपलब्ध कराने और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

See also  समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा संगठन का संदेश : संघ का शताब्दी संकल्प

इस संबंध में सहकारी समिति अर्जुनी के प्रबंधक मुक्तानंद वर्मा ने कहा कि “सप्ताह भर पहले ही यूरिया की डिमांड भेज दी गई है, लेकिन अब तक आपूर्ति नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा बताया गया है कि एक-दो दिन में खाद आ जाएगी।”

रुपेश वर्मा