\

अवैध उत्खनन और परिवहन पर रखें निगरानी और सूचना मिलते ही मौके पर करें कार्रवाई

रायपुर 3 सितम्बर 2024। जिले में खनिज जैसे रेत, मुरूम इत्यादि के अवैध उत्खनन पर कड़ाई से रोक लगाएं। सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने संबंधित क्षेत्र में आने वाले खनन इलाकों का निरीक्षण करते रहें। कड़ी निगरानी करें और साथ ही सूचनातंत्र मजबूत करें और सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल एक्शन लें। उन्होंने खनिज विभाग को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अमले को निरंतर सक्रिय करें और एनजीटी के निर्देश का पालन करते हुए अवैध उत्खनन पर रोक लगाएं और उन पर कार्रवाई भी की जाएं। यह बात कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहीं।
कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित समय अवधि के बाद खुलने वाले होटल, रेस्टोरेंट, बार पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करें। साथ बिना अनुमति के और निर्धारित समय के बाद होने वाले आयोजनों पर नजर रखते हुए कार्रवाई करें। आबकारी विभाग के शराब दुकानों में बिकने वाले शराब की ओव्हररेटिंग पर रोक लगाएं।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को दिए जाने वाले पोषण की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाएं और पोषण गुणवत्ता की समय-समय पर माॅनीटरिंग की जाएं। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा के भीतर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी एवं आरआई के द्वारा प्रतिवेदन में देरी न हो। अभिलेख दुरूस्तीकरण का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएं। लंबित नामांतरण के प्रकरणों का निपटारा भी किया जाएं। वहीं आरबीसी 6-4 के प्रकरणों पर गंभीरता बरती जाए और आवेदनों को प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द निराकृत किया जाए।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है और उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा है। श्रम कार्ड बनाने के नाम पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएं। हितग्राहियों को कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। कुपोषित बच्चों के लिए कैंप आयोजित किया जाएं। साथ ही स्कूलों में जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू किए गए आॅनलाइन कोचिंग का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को दिलाया जाएं। समय-सीमा की बैठक के पश्चात कलेक्टर डाॅ. ने उल्लास कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, डीएफओ श्री लोकेश पटेल समेत एडीएम, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *