futuredछत्तीसगढ

रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस का भव्य शुभारंभ: छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात

रायपुर, 03 अगस्त 2025// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। गुजरात के भावनगर में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया, तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली उपस्थित रहे। इसी अवसर पर रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की पहल की सराहना की और छत्तीसगढ़ को रायपुर-जबलपुर ट्रेन सेवा की सौगात देने के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का रेल बजट पिछले एक दशक में 21 गुना बढ़कर इस साल 6,900 करोड़ रुपये हो गया है। राज्य में 47,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाएं संचालित हैं, जिससे रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाएं उन्नत होंगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 680 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। बस्तर क्षेत्र, जो नक्सल प्रभावित है, को रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना जैसी सौगातें मिली हैं। नई रेल सेवा से रायपुर से जबलपुर के बीच पर्यटन, शिक्षा और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा।

See also  ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ का दमखम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जापानी कंपनियों को दिया निवेश का आमंत्रण

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस सेवा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर तक 410 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे बड़े स्टेशनों में यात्री सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, और डीआरएम रायपुर दयानंद भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

नई ट्रेन सेवा व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के लिए उपयोगी होगी। नियमित सेवा में ट्रेन संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान कर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 11702 सुबह 6:00 बजे जबलपुर से चलकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी।

यह सेवा रायपुर, डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर, और जबलपुर के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, और प्राकृतिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो क्षेत्रीय संपर्क और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देगा।

See also  भाई-बहनों के मिलन और नारी शक्ति का प्रतीक है तीजा तिहार