रायपुर मंडल के हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में 15 से 18 नवंबर तक कुल 9 लोकल ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा
रायपुर। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में सुधार करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, और इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटरियों के विस्तार का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत रायपुर मंडल के हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए आगामी दिनों में कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर से 18 नवंबर तक विभिन्न तारीखों पर कुल 9 लोकल ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। यह रद्दीकरण रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बॉक्स पुशिंग और रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग के कारण किया जा रहा है।
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:
15 नवंबर 2024:
- गाड़ी संख्या 08728 (रायपुर-बिलासपुर मेमू)
- गाड़ी संख्या 08734 (बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू)
- गाड़ी संख्या 08733 (गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू)
- गाड़ी संख्या 08719 (बिलासपुर-रायपुर मेमू)16 नवंबर 2024:
गाड़ी संख्या 08727 (बिलासपुर-रायपुर मेमू)
- 17 नवंबर 2024:
गाड़ी संख्या 08261 (बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर)
- गाड़ी संख्या 08275 (रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर)
- 18 नवंबर 2024:
गाड़ी संख्या 08276 (जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर)
- गाड़ी संख्या 08280 (रायपुर-कोरबा पैसेंजर)
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन तारीखों में यात्रा करने से पहले अपनी यात्रा की योजना को ध्यान से देखें और इन रद्द ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्टेशन या रेलवे वेबसाइट पर चेक करें।